845 View

पर्यावरण दिवस के ऊपर पीएम नरेंद्र मोदी ने कही ये बात ,आइए जानते हैं पूरी जानकारी

 

इस साल 2021 में इस कार्यक्रम का विषय बेहतर पर्यावरण के लिए जैविक ईंधन का बढ़ावा देना है । शनिवार (5 जून ) को 11:00 बजे विश्व पर्यावरण दिवस के ऊपर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे । इस कार्यक्रम में प्राकृतिक गैस मंत्रालय और पर्यावरण, पेट्रोलियम वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय सभी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे । इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री भारत में 2020 से 2025 के दौरान इथेनॉल से समिश्रण से संबंधित रोड मैप के बारे में रिपोर्ट जारी करेंगे । पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा जलवायु परिवर्तन होने की वजह से जो चुनौतियां सामने आ रही है ,भारत उनके प्रति जागरूक भी है और सक्रियता से काम भी कर रही है ।  इंस्टॉलड रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता मामले में भारत आज दुनिया के टॉप 5 देशों में है। उसमें भी सौर ऊर्जा की क्षमता को बीते 6 साल में लगभग 15 गुना बढ़ाया है।  



विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नरेंद्र मोदी ने कहा अपनी पृथ्वी की समृद्धि जैव विविधता के संरक्षण की अपनी प्रतिज्ञा दोहराते  हैं आइए इस सामूहिक रूप से वनस्पति और जीवो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करें जिससे पृथ्वी फल-फूल रही है। 

इसी को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पर्यावरण सुरक्षित तो हमारा भविष्य सुरक्षित है । आइए पेड़ पौधे और विभिन्न जीव जंतुओं का संरक्षण करें । कोविड नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित कल के लिए अपने घर के आस-पास वृक्षारोपण करें। 

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा पर्यावरण मंत्रालय ने इस सर्वेक्षण के लिए प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन और योजना प्राधिकरण के माध्यम से धन इकट्ठा कराये हैं । वनीकरण कार्यक्रम के लिए पहले से ही 40 हजार करोड रुपए दिए जा चुके हैं। 

वृक्ष ही भविष्य है वृक्ष ही जीवन है 

पर्यावरण के संरक्षण में ही महामारी का इलाज है।दुनिया की अर्थव्यवस्था बहुत सारे पर्यावरण पर निर्भर है ,लेकिन लोग समझने को तैयार ही नहीं यह नासमझी पूरी दुनिया पर भारी पड़ सकती है

 आइए जानते हैं कब से मनाई जाती है विश्व पर्यावरण दिवस विश्व पर्यावरण दिवस 1972 में मनाई गई थी। इसकी शुरुआत स्टॉकहोम  में हुई थी।यह दुनिया का पहला पर्यावरण सम्मेलन हुआ था ।1972 के समय देखा जाए उस समय भारत के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी। जिन्होंने भारत की प्रकृति और पर्यावरण के प्रति चिंताओं को बताया था । आज के समय में  पर्यावरण के लिए कदम उठाना जरुरी इसलिए  है क्योंकि यह ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण का असर अतयधिक लोगों के ऊपर पड़ रहा है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है मास्को शहर में 54% क्षेत्र हरियाली से ढका हुआ है। यह दुनिया का सबसे हरा भर    हैं। यहाँ हर व्यक्ति पर 20 वर्ग मीटर पेड़ लगे हैं । पर्यावरण में ऐसे स्वस्थ बनाता है शरीर को स्वस्थ दिमाग को तेज मन की मजबूती प्रदान करती है आसपास के पेड़ों से प्रकृति यादास बढ़ाती है ,खुशी देती है,घाव जल्दी ठीक हो जाती है, एकाग्रता बढ़ती है, वजन घटाने में मदद करती है, विटामिन डी देती है ,तनाव घटाती है, उम्र के असर को कम करती है ,वायरस से लड़ने वाले वाइट सेल को बढ़ाती है, आंखें सुरक्षित बनाती है । 



पर्यावरण के ऊपर इस बार 2021 में  इकोसिस्टम री-स्टोरेशन  थीम के साथ मनाया जा रहा है । पर्यावरण में फैला प्रदूषण धीरे-धीरे वैश्विक संकट बनते जा रहा है प्रदूषण से पृथ्वी से लेकर वायुमंडल वह इस पर रहने वाले सभी जीव जंतु के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। वनों अनियंत्रित कटाई इसका मुख्य कारण है । इसी के कारण  ग्लोबल वार्मिंग चक्रवात, बाढ़, तूफान आने का खतरा दुनिया पर मंडरा रहा है। मानव और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर होते हैं पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य कारण का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है

Post a Comment

Thanks

Previous Post Next Post