857 View

कोरोना वायरस के कारण एशिया T20 भी रद्द हुआ । आईये जानते हैं कब होगी मैच

जहां तक देखा गया कि कोरोना वायरस के कारण IPL को भी स्थगित कर दिया गया उसी तरह एशिया T20   टूर्नामेंट जून में होना था दरअसल 2022 एशिया कप पिछले साल पाकिस्तान में होना था
 BCCI के सेक्रेटरी जय शाह की  अध्यक्ष  ने एशियाई क्रिकेट परिषद ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है परंतु मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप अगले साल होने की संभावना बताई जा रही है। जिसमें 2022 में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान की करने की संभावना बन सकती है । 
कोरोना वायरस के कारण IPL को भी  स्थगित करना पड़ा । यह IPL का 14 वे सेशन का बीच में रोक दिया गया इस आईपीएल में कई खिलाड़ी भी संक्रमित हुए जैसे केकेआर के वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर सीएसके के कोच  एल बालाजी माइकल हसी भी संक्रमित पाए गए जहां तक देखा गया हैदराबाद के रिद्धिमान साहा दिल्ली के अमित मिश्रा भी करोना से संक्रमित पाए गए थे । आईपीएल में 4 टीमों में कोरोनावायरस का संक्रमण देखा गया जबकि चार टीमें में ही बची रह गई सिर्फ चार टीमों के साथ टूर्नामेंट को कराना बड़ा मुश्किल था इसलिए टूर्नामेंट को स्थगित करने का ही फैसला लिया गया
बताया जा रहा है बीसीसीआई ने आने वाले अक्टूबर-नवंबर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को लेकर मीटिंग बुलाई थी। कोरोना के वजह से ही इस साल होने वाली T20 वर्ल्ड कप पर संकट आ गया है श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डी सिल्वा ने कहा मौजूदा हालात को देखते हुए जून में भी टूर्नामेंट होने की संभावना नहीं हो सकती है । यहां तक यह भी बताया गया था कि आईपीएल के चेयरपर्सन ने बताया टूर्नामेंट के बचे मैच T20 वर्ल्ड कप से पहले या बाद में किये  जाएंगे। 

Post a Comment

Thanks

Previous Post Next Post