842 View

मोदी के कार्यकाल 7 साल पूरे होने पर कहा जो 7 दशक में नहीं हुआ वह 7 साल में पूरा हुआ आइए जानते हैं पूरी जानकारी




 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात साल रविवार को पूरे हो गए जिसमें मन की बात में कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले हर तूफान से निकले हैं, ईस कोरोना महामारी से भी हम सब मिलकर निकल जाएंगे । नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम में बताया कि 4.3 करोड़ घरों में पानी पहुंचाया गया। एवं मोदी ने बताया जहां जहां बिजली पानी पानी पीने की नसीब नहीं था वहां पिछले 21 महीनों में लगभग साडे चार करोड़ घरों में पानी पहुंच गया है। नरेंद्र मोदी ने बोला जो सात दशकों में नहीं हो पाया वह 7 साल के कार्यकाल में हासिल हुआ है ।  इसका बड़ा कारण यह है कि सरकार और जनता ने भी आगे बढ़कर देश ने एक टीम के रूप में काम किया है। यह सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का ही नतीजा है। मोदी ने कोरोना के बारे में कहा कोरोना ने पूरे विश्व को परेशान किया है, लोगों ने अपने को खोया है। 

इसी पर विरुद्ध में विरोधी पार्टी ने हल्ला बोल दिया है और कहा हमे सरकार का अंत प्रचारक बनने की जरूरत नहीं। यहां तक कि बहुत सारे विरोधी पार्टी सोशल मीडिया के ट्विटर, फेसबुक ,इंस्टाग्राम आदि पर हल्ला बोल दिया ।   जिसमें आरजेडी ने आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा के पीएम मोदी ने जिस खूबी से इन 7 सालों में भारत का नेतृत्व किया है ,वह काबिले तारीफ है और बताया कि दुनिया भर में प्रशंसा की जा रही है । विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है । 

आरजेडी ने केंद्र सरकार के 7 साल में हुई रेल बीएसएनल एलआईसी को पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने पर भी निशाना साधा है और कहा- कि जहां आप की सरकार आने पर सभी चीजों एवं सामानों का दाम दोगुना हो गया है जिसमें सरकार सरसों तेल ₹200 LPG₹960 पेट्रोल 100 डीजल ₹93 हो गया है  ।विरोधी पार्टी ने निशाना साधते हुए कहा आप ने भारत को एशिया का सबसे गरीब देश बना दिया इस समय कोरोना काल में जब सरकार को साथ में रहना चाहिए तब वह सामान की कीमतो को बढ़ा रहे हैं और बोला बीजेपी सरकार ने देश को आपदा में अकेले छोड़ दिया है । इसी के तंज में आकर बीजेपी नेता ने राजद पर निशाना साधा ।और कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बखूबी  इस देश को सात सालों में भारत का नेतृत्व किया है । एक काबिले तारीफ है । कोविड की चुनौती से निपटते हुए भारत ने जहां दुनिया भर के देशों की मदद की है । वही अनेक नेता ही बस की बात नहीं है। RJD ने आरोप लगाकर मोदी पर तंज कस रहे हैं जिसमें बताया नोटबंदी और जीएसटी पर भी निशाना साधा । वहीं आरजेडी ने कोरोना काल में सरकार की विफलता को लेकर घाटों पर लासो की लाइन लगी है । आरजेडी ने यह भी कहा व्यक्ति को सही समय पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने पर कई लोगों की मौत हो रही है इस पर भी सवाल उठाए हैं । वही मोदी ने बताया 9500 एमटी प्रतिदिन वैक्सीन उत्पादन हो रहा है। मोदी ने बताया कि देशों में अब ऑक्सीजन उत्पाद पहले से 10 गुना ज्यादा हो रहा है। वहीं कांग्रेस ने भी मोदी की सरकार पर निशाना साधा और कहा यह सरकार हर मौके पर विफल रही है। 



कांग्रेस ने यहां तक कि यह बोला गया कि गिरती अर्थव्यवस्था बढ़ती बेरोजगारी महंगाई और कोरोना से लड़ाई में कुप्रबंधन को भी गिनाया। जिसमें पार्टी के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा- यह सरकार देश के लिए हानिकारक है। 

वहीं दूसरी तरफ मोदी ने कोरोना योद्धाओं  की तारीफ की और कहा कि डॉक्टर नर्स ,वर्कर और खुद की चिंता को छोड़कर दिन रात काम किया और जो अभी कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है। 

       


         प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनाथ बच्चे को साथ खड़े हैं मोदी ने ट्वीट करके लिखा हमारे देश के भविष्य का समर्थन मेरे साथ है । कोविड के कारण कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया । सरकार इन बच्चों की देखभाल करेगी मोदी ने मन की बात में चीन तरफ निशाना साधते हुए कहा अब भारत क खिलाफ साजिश करने वालों कोई जवाब देता है । भारत राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर समझौता नहीं करता है। जब हमारी सेनाओं की ताकत बढ़ती है तो हमें लगता है कि हां हम सही रास्ते पर हैं । मोदी ने कहा भारत अब दूसरे देशों की सोच और उनके दबाव में नहीं अपने संकल्प से चलता है साजिश करने वालों को हम मुंहतड़ जवाब देंगे और कहां कोरोना से भी हम सब मिलकर जीत हासिल करें। 

Click here for more details.........

Post a Comment

Thanks

Previous Post Next Post