840 View

Manoj Bajpeyi New WebSeries : The Family Man Release On 4 June.......



मनोज बाजपेई की सीरीज द फैमिली मैन 2 का दूसरा सीजन अब कुछ ही दिनों में हम लोग के पास आ जाएगा। दर्शक इस फैमिली मैन-2 को बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे है । देखा गया है  जैसे फैमिली मैन -1 को बहुत सारा प्यार दिया गया। जिसमें आईएमबीडी रेटिंग भी बहुत अच्छी मिली। मनोज वाजपेयी बहुत ही अच्छे स्टार है। द फैमिली मैन- 2 जून महीने में रिलीज हो जाएगी । यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम के साथ-साथ नेटफ्लिक्स पर भी धूम मचाएगी । इसका दूसरा टीचर देखने से पता चलता है कि यह फैमिली -1 से भी बहुत अच्छे होने वाली है । 
आइए जानते हैं कौन कौन कहानियों में किरदार निभाएंगे
 इस वेब सीरीज में मनोज बाजपाई, के के मेनन ,अली फजल और हर्षवर्धन कपूर यह सभी अलग अलग अलग अलग तरीके से नजर आने वाले हैं । इस वेब सीरीज का टिजर देखने के बाद पता चलता है कि फैमिली मैन टू 4 जून को अमेजॉन प्राइम एवं नेटफ्लिक्स पर जारी कर दिया जाएगा। मनोज बाजपाई एक बार फिर अपने परिवार और अपने पेशे की जिम्मेदारी  अच्छी तरह निभाएंगे । यह वेब सीरीज का इंतजार हम लोग एक साल से कर रहे हैं अब उसका इंतजार हम लोग को अब नहीं करना होगा । इसकी जानकारी अमेजॉन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया जिसमें डेट की भी घोषणा बताई जा रही है। इस प्रोमो में मनोज बाजपाई नजर आ रहे हैं यह एक थ्रीलर एक्शन ड्रामा सीरीज है ।यह एक मिडिल क्लास सख्स श्रीकांत तिवारी तिवारी की कहानी है ,जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी का एक स्पेशल एजेंट है इस दौरान वह अपने काम और परिवार की दोनों जिम्मेदारियों को निभाता है। यह कहानी टॉप क्लास जासूस की कहानी भी है बताया जा रहा है कि द फैमिली मैन टू को लेकर कुछ चल रहे विवाद में लीड एक्ट्रेस सामंथा अकिनैनी को चुप रहने की हिदायत दी गई थी । कुछ खबरों के अनुसार बताया जा रहा है द फैमिली मैन टू कुछ महीने पहले ही रिलीज कर दिया जाना था ।यह वेब सीरीज 12 फरवरी को ही रिलीज कर दिया जाना था पर कुछ कारणों से इसे बड़ा दिया गया और सीरीज के डायरेक्टर राज और डीके ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया उसने कहा हम जानते हैं कि आप द फैमिली मैन सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हम वास्तव में इस प्यार के लिए आभारी बने रहेंगे ।


 
आइए जानते हैं इस वेब सीरीज के ट्रेलर को रिलीज होने पर क्या हुआ हंगामा 
इस वेब सीरीज का टेलर रिलीज होने के बाद फैमिली मैन टू को तमिल हीतो के विरुद्ध बताना शुरू कर दिया आरोप लगा रहे हैं यह सीरीज इस बार तमिल को आतंकियों की तरह पर्दे पर पेश कर रही है और यह श्रीलंका में वर्षो से जारी संघर्ष को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है ।श्रीलंका में अपने हितों की लड़ाई लड़ने वाले तमिल विरोधियों का संबंध आतंकी से जोड़ने को लेकर बवाल हो गया । जिसमें सोशल मीडिया पर इस सीरीज में तमिल विरोधी होने के कारण आरोप लगा रहे हैं इस प्राईम विडियो के तमाम अफसरों के खिलाफ अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हो गया था । यह विवाद के चलते द फैमिली मैन -2 का रिलीज करने का डेट स्थगित कर दिया गया थ। पर ओटीटी के तरफ से बताया जा रहा है कि इसे बिना कुछ सीन काटे इसे जून महीने में रीलीज कर दिया जाएगा। ईस बेब सीरीज में मनोज बाजपाई साथ ही अन्य कलाकार नीरज माधव, पवन चोपड़ा, शारिब हाशमी,गुल पनाग और श्रेया धनवंतरी आदि प्रमुख है

Post a Comment

Thanks

Previous Post Next Post