837 View

हाल ही में वायरल हुई विडियो सोनू सूद एवं उनके दूध वाले की आइए जानते हैं पूरी जानकारी



सोनू सूद ने एक ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए बताया जिसमें सोनू सूद के यहाँ दूध देने के लिए आता था जिसका नाम गुड्डू था । जिसमें गुड्डू ने बताया कि उसे ऑड आवसॅ में भी मदद करने के लिए फोन आते हैं। यहां तक सोनु सूद ने उन्हें अलग नंबर भी दिया जिसमें बहुत सारे लोग सोनू सूद तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं ।यहां तक सोनू सूद बोले जो यह जानना चाहते हैं, फोन कॉल्स कब और कितने बार आते हैं । वह एक दिन मेरे साथ रह कर देखें । इतने कॉल फोन आते हैं। कभी-कभी 1:00 बजे रात में कभी 3:00 बजे रात में, गुडू ने बताया ईतनी कैपेसिटी में झेल नहीं सकता यहां तक कि ट्विटर पर सोनू सूद बताया कि गुड्डू ने भी हाथ खड़े कर लिए हैं। सोनू सूद के अलग-अलग तरीके से जरूरतमंदों की मदद की।
सोनू सूद बोले उन मरीजों को खोना जिन्हें आप बचाने की कोशिश कर रहे हैं । यह अपने आप को खोने से कम नहीं है यह जानकारी ट्विटर पर शेयर किया । जिसमें सोनू सूद एवं उसके दूध वाले की वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें दोनों मजाकिया अंदाज में ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। जिसमें ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा गुड्डू बरसो दूध पिला पिलाके तरोताजा रखा, वहीं ग्राहक अब फोन कर कर तेल निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ओके भाई आप कहते हैं तो आपके साथ एक दिन रहेंगे 1 दिन के लिए आपको दिमाग का भी दवाब भी कम कर देंगे। सोनू सोनू ने कई जरूरतमंदों की मदद जिसमें कि इसमें उसे काफी लोगों ने भी धन्यवाद किया और बोला आप ही भगवान हो आप ही सब कुछ हो ,सोनू सूद ने भारत देशों में बहुत जगह पर उन्होंने लोगों की मदद की । जोधपुर में सोनू सुद ने ब्रेथ बैंक के सदस्यों को किया सैल्यूट कहां-निंदा पर कुछ लोग रोकेंगे ही उनकी चिंता छोड़ देना छोड़ सेवा कार्य जारी रखें। उसके बहुत सारे लोग सोनू सूद को सम्मान दे रहे हैं उसकी पेंटिंग बना रहे हैं उसका रियल लाइफ का हीरो बता रहे हैं। सोनू सूद कोरोनावायरस में योगदान दे तो रहे हैं पर ब्लैक फंगस वाइट फंगस में भी योगदान दे रहे हैं बताया जा रहा है कि एक पीड़ित को में कहीं ब्लैक फंगस का इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा था। तो सोनू सूद से सीधा संपर्क किया तो उसे निशुल्क इंजेक्शन भी दिया गया। उस परिवार वाले ने बताया आप हमारे परिवार के लिए फरिश्ता बनकर आए हैं । बताया जा रहा है कि सोनू सूद के घर के नीचे पेशेंट के परिवार वाले मिलने आते रहते हैं। यह सभी मिलते भी हैं एवं उसकी परेशानी को दूर भी करते हैं। इस महामारी ने भारत के इस विकट स्थिति के बारे में सोनू सूद भावुक हो गए उन्होंने कहा मैं हर एक दिन असहाय महसूस करता हूं, मुझे नई समस्या लोगों को पता चलती है और मुझे फील होता है कि यार हम लोग किस देश में रहते हैं




3 Comments

Thanks

Previous Post Next Post