PUBG फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी अब इंतजार नहीं करना होगा ।यह जानकारी सोशल मीडिया पर बाइनरी कोड में दिखी जानकारी से पता चला है। यह Battleground game 18 जून को लॉन्च हो जाएगी ।कुछ समय पहले न्यूज़ में बताया गया था कि यह गेम जून महीने में आएगी पर यह नहीं बताया गया था कि जून में किस तारीख को आएगी। लेकिन बताया जा रहा है कि इस गेम में नए-नए फिचर देखने को मिलेंगे पिछले साल सितंबर में पबजी मोबाइल को भारत में बंद कर दिया गया था । जिसमें अब यह इंडिया का अपना गेम है ।
Battleground game india के कुछ नियम होंगे
क्रॉप्टन गेम बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि इस बार डाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी का खास ध्यान रखा गया है । इसमें कई सारी शर्ते हैं जो शर्तो को पूरा करना होगा तभी इस बैटलग्राउंड गेम का आनंद उठा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस नियम में यह है कि 18 साल के कम उम्र के यूजर्स इसके कुछ नियम अलग होंगे । ईल गेम खेलने के लिए अपने पैरंट्स से परमिशन लेने होंगे एवं उसके पेरेंट्स का नंबर भी देना होगा । तभी इस गेम का यूज कर सकते है। यह बैटलग्राउंड गेम को प्ले स्टोर पर भी जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि बैटलग्राउंड गेम इंडिया 2GB रैम वाले स्मार्टफोन में भी खेला जा सकता है । इस इंडियन मोबाइल गेम में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और लाखों लोग इसके लिए फ्री रजिस्ट्रेशन भी कर रहे हैं ।
क्या होगा खास इस Battleground mobile India का
PUBG mobile india में लेवल 3 की बैकपैक होगी इसकी जानकारी कुछ दिन पहले battleground का टीजर में दिखा गया था। उससे यह जानकारी पता चली थी। यह बैगपैक सबसे बड़ी क्षमता वाला बैगपैक होगी। जिसमें काफी सामान आ सकता है ।
इस battleground में डाटा सिक्योरिटी का रखा जाएगा खास ध्यान
इस battleground में डाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी का सभी भारत सरकार की शर्तों और नियमों के अनुसार ही चलेंगे क्रॉप्टन हर स्टेज पर डेटा की सुरक्षा और स्थिति में करेगी ।
कैसी पता लगी है battleground गेम 18 जून को ही रिलीज होगी
इसका पता पब्जी मोबाइल इंडिया के इनफ्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर बाइनरी कोड जारी किया जो कोड 18062021 था। इस कोड का मतलब यह है कि 18 जून को भारत में प्ले स्टोर पर लांच किया जाएगा। वैसे भी पहले से ही बताया जा रहा था।यह गेम जून के तीसरे सप्ताह में ही लांच किया जाएगा
Click here for more details..............